मकेश्वर वार्ड में राज्य स्तरीय मानस सम्मेलन कल से
धमतरी – शहर के मकेश्वर वार्ड में 21, 22 और 23 फरवरी को राज्य स्तरीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। पार्षद प्रकाश सिन्हा ने बताया कि मानस गान का शुभारंभ राजमानस संघ के अध्यक्ष अर्जुन पुरी गोस्वामी, सियाराम साहू, श्यामा देवी साहू, डोमार सिंह दादर, डा. जेएल देवांगन, दानीराम साहू, खिलेश्वरी किरण के आतिथ्य में होगा। पहले दिन बुधवार को उमरगांव नगरी, पांडे पारा बालोद, रेंगा कठेरा बालोद, धमतरी, सारंगढ़, देवर तिल्दा, कांकेतरा, घटारानी जतमई की मंडली रामनाम का गुणगान करेगी। दूसरे दिन बलौदा बाजार, सांकरा सिहावा, अंबागढ़ चौकी, करेली बड़ी, गुदगुदा, रायपुर, गोजी कुरूद तथा अंतिम दिन आमापारा धमतरी, चिल्हाटी कांकेर, गुढिय़ारी रायपुर, खैरझिटी महासमुंद, कुंदरू पारा बालोद, कांकेर, बोडऱा बालोद, नांगागुड़ा गरियाबंद की मंडली प्रस्तुति देंगी। आयेाजन की तैयारी में पार्षद संजय डागौर, गंगाधर नागवंशी, हरि ढीमर, मनोज विश्वकर्मा, संतोष मानिकपुरी, शंकर ध्रुव, नारायण ध्रुव, पवन सेन, तरूण साहू आदि जुटे हुए है।