छत्तीसगढ़

स्वच्छ भारत मिशन के कार्या में लापरवाही व अनियमितता पर कार्यपालन अभियंता विजय खालको से छीने गए अधिकार

शौचालय व वार्ड सूचक बोर्ड,रोड साइनेज कार्यों में अनियमितता, जनहित के कार्य में लापरवाही का है आरोप

कई भ्रष्टाचारी अभी होंगे बेनकाब -: विजय मोटवानी

धमतरी -: भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के रैंकिंग में धमतरी शहर के पिछड़ने पर निगम की कार्यप्रणाली पर आम जनता के बीच से उंगली उठना प्रारंभ हो गया था क्योंकि इससे पूर्व सफाई एवं स्वच्छता अभियान में नगर निगम धमतरी अंबिकापुर के बाद छत्तीसगढ़ में दूसरे स्थान पर पुरस्कृत किया जा चुका था , तीन दिन पूर्व विपक्ष के पार्षद गणों द्वारा मुख्य कार्यपालन अभियंता विजय खालकों का घेराव कर उनसे निगम में उनके द्वारा अपनाई गई कार्यप्रणाली पर ही उंगली उठाते हुए जवाब मांगा था।साथ ही इस स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य के संबंध में विभिन्न वार्डों में सूचक बोर्ड, टॉयलेट इनफॉरमेशन बोर्ड ,रोड साइनेज कार्य मे भारी अनियमिता की शिकायत निरंतर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में विपक्ष के पार्षद गणों द्वारा किया गया था। तत्कालीन विधायक रंजना डिपेद्रं साहू, विजय मोटवानी मौके पर पहुंचकर इस कार्य में लपरवाही के लिए रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की बात की थी। इसके पश्चात कार्यपालन अभियंता विजय खालको को कार्यालय के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन तथा कार्यालय मर्यादा के विपरीत कार्य किए जाने का दोषी पाते हुए तकनीकी शाखा के कोई भी कार्य को समय सीमा में संपादित न करने के कारण कार्यपालन अभियंता के कार्य के दायित्व से तत्काल आयुक्त विनय पोयाम द्वारा पृथक कर दिया गया है तथा आदेश में कहा गया है कि तत्काल उनके सारे कार्यपालन अभियंता के अधिकर एवं दायित्व के कार्यभार तथा दायित्व सुश्री प्रकृति जगताप सहायक अभियंता को सौपा जावे । इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि उन्होंने प्रमाणित रूप से कार्य पालन अभियंता के कार्यों में घोर लापरवाही का तथ्य आयुक्त को सौंप था जिससे विजय खालको को भी अवगत कराते हुए चेतावनी दिए थे कि अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगी छत्तीसगढ़ में ईमानदार सरकार आ गई है, मोटवानी ने आगे कहा है कि अभी तो एक विकेट गिरा है आने वाले समय में कई भ्रष्टाचारी बेनकाब होंगे।
प्रशासनिक कसावट लाने के लिए की गई कार्रवाई का स्वागत करने वाले पार्षद गणों में राजेंद्र शर्मा, धनीराम सोनकर, विजय मोटवानी, बिशन निषाद, दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम,  प्रकाश सिन्हा, हेमंत बंजारे, अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा, ईश्वर सोनकर, प्राची सोनी, सरिता आसाई, श्यामा साहू, सुशीला तिवारी, रश्मि दिवेदी, नीलू डागा, रितेश नेताम शामिल हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button