विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन कल विभिन्न विभागों का लगेगा स्टॉल,हितग्राही उठाएंगे लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 से 27 फरवरी को शहर के विभिन्न स्थानों में आयोजित किया जाएगा, पात्र हितग्राही ले सकेंगे लाभ
धमतरी(प्रखर) विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन 24 फरवरी प्रातः 9:00 बजे से पुराना कृषि मंडी धमतरी में किया जाएगा।
जिसमे कृषि विभाग द्वारा नैनो यूरिया एवं सॉइल हेल्थ कार्ड का प्रदर्शन,उद्यानिकी विभाग सब्जी फूल एवं फल का प्रदर्शन,खाद्य विभाग उज्ज्वला गैस कनेक्शन, नगर पालिका निगम स्वनिधि और विश्वकर्म योजना पंजीयन, श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड पंजीयन,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आधार कार्ड संबन्धित कार्य,स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं सामान्य चेक सिकल सेल एवं टीबी जांच किया जायेगा,जिसमे पात्र हितग्राही पहुंचकर शिविर का लाभ ले सकते है।
वही विकसित भारत, हमारा संकल्प मोदी की गारंटी की गाड़ी, फेज -3 नगर पालिक निगम धमतरी में दिनांक 25-02-2024 को, प्रातः 8 से 12 बजे तक धमतरी फ्रेश पुरानी मंडी सुंदरगंज वार्ड में तथा दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सत्संग भवन गोकुलपुर वार्ड धमतरी में।
दिनांक 26-02-2024 को प्रातः 8 से 12 बजे तक मिशन ग्राउंड डाकबंगला वार्ड तथा दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक मानस मंच शांति चौक सोरिद वार्ड
दिनांक 27-02-2024 को प्रातः 8 से 12 बजे तक इतवारी बाज़ार पोस्ट ऑफिस वार्ड तथा दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक मकई गार्डन मकेश्वर वार्ड धमतरी में मोदी की गारंटी की गाड़ी आ रही है।
जिसमे आपको आधार कार्ड का पंजीयन ,प्रधान मंत्री उज्जवला गैस योजना , आयुष्मान कार्ड का पंजीयन , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना , स्वास्थ्य चेक अप का लाभ उठा सकते है इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, राशन कार्ड का नवीनीकरण, श्रम पंजीयन,पेंशन योजना के सम्बन्ध में फॉर्म उपलब्ध एवं भराया जायेगा।
आप सभी आम नागरिको से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में मोदी की गारंटी की गाड़ी में उपरोक्त शासकीय योजना का लाभ उठाये।
इसके साथ – साथ आम नागरिको हेतु क्विज कम्पटीशन भी कराया जायेगा जिसमे स्थान पाने वाले नागरिको को त्वरित उपहार भी प्रदान किया जायेगा साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से भी मिलने का सुनहरा अवसर आपको मिल सकता है । तो आप सभी धमतरी वासियों से नगर पालिक निगम धमतरी अपील करता है की आप सभी अधिक से अधिक संख्या में चयनित स्थल पर विकसित भारत, हमारा संकल्प , मोदी की गारंटी की गाड़ी में आये और शाशन की विभिन्न योजनाओ का लाभ उठाये ।