छत्तीसगढ़

लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा

धमतरी – लायंस क्लब जिला 3233C की रीजन चेयरपर्सन लायन मीनाक्षी अग्रवाल अपने आधिकारिक प्रवास पर धमतरी पधार कर लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स द्वारा सत्र 2023 24 मैं आयोजित की विभिन्न सेवा गतिविधियों का अवलोकन किया, उनकी इस आधिकारिक यात्रा के लिए लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स द्वारा बहुत जबरदस्त तैयारी की गई थी। लायंस क्लब धमतरी द्वारा इस हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में अलग-अलग चार सेवा गतिविधियां आयोजित की जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ जनों ने सहभागिता दी।

पौधारोपण कार्यक्रम

सर्वप्रथम लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स द्वारा विद्यालय परिसर में रीजन चेयरपर्सन व उनके साथ पधारे अतिथियों के द्वारा पौधे रोपित किए गए, इस कार्यक्रम के दौरान रीजन चेयरपर्सन व लायन अध्यक्ष मनोज सोनी द्वारा उपस्थित छात्र छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी

मधुमेह रक्त समूह , सिकल सेल एवं हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन

जिला अस्पताल धमतरी के सौजन्य से डॉक्टर आदित्य सिन्हा की अगुवाई में लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स द्वारा मधुमेह ,रक्त समूह, हीमोग्लोबिन एवं सिकल सेल जांच शिविर का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार के लगभग 500 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफजनों की जांच की गई, जांच शिविर का उद्घाटन दुर्ग भिलाई से पधारी रीजन चेयर पर्सन लायन मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा किया गया।

चाइल्ड कैंसर पर व्याख्यान माला

लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार के छात्र-छात्राओं में चाइल्ड कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें लायन मनोज सोनी, डॉक्टर आदित्य सिन्हा द्वारा बच्चों के कैंसर पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखें साथ ही छात्र-छात्राओं को जंक फूड से पर्याप्त दूरी बनाने,मोबाइल का ज्यादा उपयोग न करने एवं रोज सुबह जल्दी उठना एवं व्यायाम ,एक्सरसाइज एवं अन्य किसी भी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी के द्वारा अपने आप को स्वस्थ रखने संबंधी जानकारियां दी गईl

छात्र-छात्राओं की मध्य पौष्टिक नाश्ते का वितरण

क्लब द्वारा रीजन चेयर पर्सन की अधिकारीक यात्रा के मध्य स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए पौष्टिक नाश्ते का प्रबंध किया गया जिसके अंतर्गत स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफजनों को अंकुरित चना, मूंगफली मूंग एवं मिश्री का पौष्टिक नाश्ता करवाया, रीजन चेयरपर्सन व अन्य अतिथिगण व क्लब के सदस्यों ने भी इस पौष्टिक नाश्ते का आनंद लिया।

रीजन चेयरपर्सन मीनाक्षी अग्रवाल का धमतरी आगमन पर पूर्व अध्यक्ष मुरली अंदानी द्वारा रत्नाबांधा चौक में स्वागत किया गया l
आधिकारिक यात्रा के मुख्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियो क द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।लायन परंपरा का अनुसरण करते हुए ध्वज पठन लायन अभय थिटे द्वारा किया गया ,स्वागत उद्बोधन के माध्यम से अध्यक्ष मनोज सोनी द्वारा अतिथियों का बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया एवं लायंस क्लब के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा उपस्थित जनों के समक्ष रखी।लायंस सचिव सरिता दोशी सचिविय प्रतिवेदन के माध्यम से क्लब द्वारा सत्र 23-24 में किए गए सेवा कार्यों को पटल पर रखा।पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन लायन कामिनी कौशिक द्वारा बड़े ही शानदार ढंग से किया गया अंत में आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद लुणावत द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरली अंदानी,भूपेश भाई शाह, लक्ष्मण हिंदुजा, ज्ञानचंद लुणावत, हरख जैन, पूजा साहू अभय थिटे , कामिनी कौशिक एवं अन्य सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा ।कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य देवनाथ साहू , द्वारिका राम साहू, बी आर साहू,भागवत सिन्हा ,कमल कुमार गंधर्व,जीवन लाल साहू,संतराम देवांगन, सीमा देवांगन, एच के छाबड़ा, ज्योति साहू, दीप्ति सोनी, नीलम गौतम, दीपा दिल्लीवार, प्रखर श्रीवास्तव, डी एल साहू, करुणाशाह नायर, डी एस नेताम, डी के मंडावी, गंगोत्री साहू, दीपशिखा तिवारी ,मनोज साहू,डेमन यादव,अंकेश्वर मरकाम,भुनेश्वर कुंजाम सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button