मनोरंजन
Trending

Shakuntalam Movie को मिला दर्शकों का प्यार, पहले दिन की अच्छी ओपनिंग

नई दिल्ली। Shakuntalam दक्षिण भारत की फिल्म शाकुंतलम को दर्शकों का खूब प्य़ार मिल रहा है। इस फिल्म को कल सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म को हिंदी समते चार अन्य भाषाओं में जारी किया गया है। पहले दिन लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला है।

shakuntalam ने पहले दिन कितनी कमाई की

बॉक्स ऑफिस पर शाकुंतलम के पहले दिन पांच करोड़ के आसपास आकर सिमटी है। वहीं यूएस बॉक्स ऑफिस पर सामंथा की फिल्म ने 125 हजार डॉलर की कमाई की। यह आंकड़े तब हैं, जब फिल्म का बहुत बड़े स्तर पर प्रमोशन नहीं किया गया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शाकुंतलम फिल्म का वीकेंड कलेक्शन कितना होगा।

shakuntalam

वीएफएक्स और एक्शन सीन की तारीफ

फिल्म लगभग 80 करोड़ के बजट पर बनी है। फिल्म ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया। फिल्म प्रेमियों ने सिनेमाघरों में दस्तक देकर अच्छा संकेत दिया है। सोशल मीडिया पर हर तरफ सामंथा की एक्टिंग, फिल्म में इस्तेमाल किये गए वीएफएक्स और एक्शन सीन की तारीफ की गई।

सुपरस्टार देव मोहन व सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ

‘शाकुंतलम’ का निर्देशन गुनाशेखर ने किया है। इसमें सामंथा रुथ प्रभु शकुंतला के रोल में हैं, जबकि मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार देव मोहन राजा दुष्यंत के रोल में हैं। इसके अलावा अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा ने भी अभिनय किया है। बतौर बाल कलाकार यह उनकी पहली फिल्म है।

दसरा ने किया 77.31 करोड़ का बिजनेस

वहीं इस मूवी ने बेहतरीन ओपनिंग कर दर्शकों को एक और अच्छी फिल्म दी है, तो दूसरी ओर नवीन बाबू उर्फ नानी की फिल्म दसरा भी टिकट विंडो पर मजबूत स्थिति में हैं। 30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 77.31 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

प्रखर समाचार

Prakhar Samachar, a dedicated newspaper agency serving for the last 33 years. According to time, we made a change by coming as a news blog with complete news coverage of all the 3 cities we have been working along Dhamtari, Raipur, and Jagdalpur.

प्रखर समाचार

Prakhar Samachar, a dedicated newspaper agency serving for the last 33 years. According to time, we made a change by coming as a news blog with complete news coverage of all the 3 cities we have been working along Dhamtari, Raipur, and Jagdalpur.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button