मनोरंजन
Stree 2 Release Date : हंसाने और डराने जल्दी आ रही है Stree 2

Shraddha Kapoor के फिल्म Stree को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं. इसकी कॉमेडी सस्पेंस लोगों को बेहद पसंद आया था. फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने सिक्वल तैयार करने का निर्णय लिया और अब इसे रिलीज करने की घोषणा हो गई है. खबर है कि ‘स्त्री’ एक बार फिर सिनेमाघरों में लौटने वाली है. Stree का सिक्वल बनने वाला है इसका टाइटल Stree 2 होगा.
र्शकों को इस फिल्म में वो सारी चीजें देखने को मिली थी जिसे देख कर मूड फ्रेश हो जाता है. फिल्म की कहानी में क्लाइमेक्स, हॉरर और दिखाई जाने वाली कॉमेडी ने इसे एक बेहतरीन फिल्म की कैटेगरी में इसे शामिल कर दिया था. यही कारण है की दशकों को इसके सिक्वल यानी Stree 2 का बेसब्री से इंतजार था.