Anjini Dhawan New Video : ब्रालेट और शॉर्ट्स पहनकर Varun Dhawan की भतीजी ने किया सिजलिंग डांस

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की शादी के बाद से उनकी भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कम समय में अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. आए दिन उनका कोई न कोई फोटो या वीडियो चर्चा का विषय बन जाता है. हाल में उनका एक वीडियो तहलका मचा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो में अंजिनी धवन (Anjini) ब्लैक कलर की ब्रालेट और शॉर्ट्स पहनकर कमाल का डांस दिखाती नजर आ रही हैं. अंजिनी काफी सिजलिंग अंदाज में डांस करते नजर आ रही हैं. 23 साल की अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) ने ब्लैक कलर के बोल्ड आउटफिट में कैटरीना कैफ के गाने ख्वाब देखे पर खूब जबरदस्त डांस किया है.
अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) किसी डांस स्टूडियो में हैं और वह दो अन्य लड़कियों के साथ एकदम प्रोफेशनल्स की तरह धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के स्टेप्स को हूबहू कॉपी किया है. अंजिनी के इस वीडियो को देख नेटीजन्स वरुण धवन की भतीजी पर एक बार फिर से लट्टू हुए जा रहे हैं.
अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) का बोल्ड डांस वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. अंजिनी धवन के वीडियो को देख कोई उनके डांस की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके लुक को हॉट बता रहा है. देखते ही देखते अंजिनी धवन का वीडियो चारों तरफ वायरल होने लग गया है.
बता दें, अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) को लेकर ऐसी खबरें हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ समय में अंजिनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हो गई हैं.