उत्तर प्रदेश
UP निकाय चुनाव : RLD ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, देखिए पूरी सूची

लखनऊ. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
बता दें कि इस बार निकाय चुनाव समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. आरएलडी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. जिसमें खतौली से शहनवाज (लालू) और पुरकाजी से बसारत खां को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, मथुरा के राया से वीरेंद्र सिंह, बलदेव से रामकिशन वर्मा और राधाकुंड से ब्रज किशोर को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बागपत के खेकड़ा से रजनी धामा और बागपत से रियाजुद्दीन को उम्मेदवार बनाए गए हैं.