गोकुलपुर वार्ड मे महापौर विजय देवांगन एवं पार्षद जनों की उपस्थिति में वार्ड वासियों के हाथों हुआ सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन
धमतरी- नगर निगम के अंतर्गत गोकुलपुर वार्ड मे नंदू नेताम घर से गौरा चौरा होते हुए सरोज साहू घर तक,भोला साहू घर से खूब लाल साहू घर तक,गणपति होटल से बजरंग अखाड़ा तक रोड क्षतिग्रस्त उबड़ खाबड़ होकर दयनीय स्थिति में थी जिसके मरम्मत कार्य के लिए वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर एवं वार्ड वासियों के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। जिसे महापौर विजय देवांगन ने इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान किये जिस पर सीसी रोड (लागत राशि-9.44 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,वार्ड के वरिष्ठ चैतराम साहू,बाबूलाल साहू,अर्जुन ध्रुव,गौरबती साहू के हाथो किया गया।
शहर मे विकास कार्यों के साथ साथ शहर में चली आ रही ड्रेनेज सिस्टम की समस्या को भी लगातार सुधारने का प्रयास किया जा रहा है वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासीयों ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर,सहित नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये,
इस दौरान वार्ड इंजीनियर नमिता नागवंशी,विजय कुमार यादव,नुमेश कुमार यादव,रूपेन्द साहू,चैत्रराम साहू,कुंजलाल साहू,महेश साहू,कला बाई,गौर बाई साहू,लक्ष्मी बाई साहू,कालेन्दरी साहू,दुर्गा साहू,डामिन साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
