बहुजन समाज पार्टी छः ग प्रदेश प्रदेशस्तरीय बैठक रायपुर में हुआ
धमतरी — धमतरी के बसपाई प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक रायपुर के अग्रवाल मैरिज पैलेस में अपने जिला कमेटी विधानसभा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में प्रमुख रूप से बसपा के प्रभारी गण एन पी अहिरवार,दाऊराम रत्नाकर,ओपी वाजपेई,दूजराम बौद्ध, राधेश्याम सूर्य वंशी, देवलाल सोनवंशी, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, विधायक केशव चन्द्रा, पूर्व विधायक रामेश्वर खरे, सदानंद मारकंडेय, संतोष कैवर्त प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे बसपा प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर ने अपने लच्छेदार भाषण से कार्यक्रताओं का उत्साह बढ़ाने काम किया। बसपा विधायक केशव चन्द्रा ने बहन मायावती जी का छः ग प्रदेश में दौरा करने पर जोर दिया गया।एन पी अहिरवार ने कार्यकर्ताओं के मांग पर बहुत जल्द बहन मायावती का छः ग. प्रदेश के लिए समय लेने की बात कहीं गयी है और सभी पदाधिकारियों से बूथ स्तर पर जाकर संगठन बनाने और सरकार के नाकामियों को जमीन पर जाकर अवगत कराने की बात कही गई है। इस अवसर पर धमतरी जिले से बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे,आर पी संभाकर, अशोक मेश्राम जितेंद्र पटेल, राधेश्याम निषाद, प्रेमलाल कुर्रे, लालचंद पटेल,किसन चांद, ईश्वर नारंग, पूनमचंद पटेल, दुष्यंत पटेल,शशि नारंग, ममता टंडन, हन्नु ताड़ी, जागेश्वर देवांगन, रामकृष्ण साहू, बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने कहा कि बैठक में उपस्थिति दर्ज कराने से पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ता है और वहां से आने के बाद क्षेत्र में सक्रियता से काम करते हैं।

