छत्तीसगढ़

नवागांव वार्ड में हुआ सीसी रोड निर्माण के लिए शिलान्यास,महापौर विजय देवांगन के मुख्य अतिथि में पूर्व पार्षद,पार्षद,वार्डवासी रहे उपस्थित

पार्षद हाशमी के प्रयास से दुर्गा मंदिर रोड एवं मौअज्जन गली में बनेगा बेहतरीन सड़क, बारिश में अब होगी राह आसान

धमतरी — महापौर विजय देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि एमआईसी सदस्य एवं नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी और वार्ड वासियों की उपस्थिति में नवागांव वार्ड में गंगा तालाब मोड़ के पास दुर्गा मंदिर रोड एवं मौज्जन गली में सी सी रोड निर्माण का शिलान्यास हुआ। उक्त मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय थी बरसात के दिनों में बहुत ही परेशानी और दिक्कतो का सामना आने जाने वालों को करना पड़ता था। पिछले समय महापौर विजय देवांगन हमर क्लीनिक के शिलान्यास कार्यक्रम में आए थे तब पार्षद हाशमी ने उक्त मार्ग की दयनीय स्थिति के बारे में बताए थे और उक्त मार्ग में सी सी रोड बनाने की मांग रखे थे जिस पर महापौर ने आश्वत किए थे और प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान किए जिस पर आज उनके मुख्य अतिथि में शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ अब उक्त मार्ग पर सी सी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी।
महापौर विजय देवांगन ने उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के वार्डों में विकास के साथ साथ मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।नवागांव वार्ड में पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ वार्डो में समस्त सुविधा के लिए आपके वार्ड पार्षद अवैश हाशमी द्वारा शुरू से ही लगातार प्रयास और जुझारूपन के साथ वार्ड विकास में लगे रहते हैं। जिसका परिणाम स्वरूप नवागांव वार्ड एक विकसित वालों में से एक है आपके वार्ड में सफाई जल बिजली जैसी समस्याएं त्वरित निराकरण हो जाती है। इसके अलावा वार्ड का निरंतर विकास हो रहा है।इसके अलावा शहर विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी ने कहां हमारे वार्ड वासी वार्ड पार्षद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं और पार्षद अवैश हाशमी की खूबी है जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे हर संभव प्रयास कर अंजाम तक पहुंचाने कोई कसर नहीं छोड़ते आज उनके संघर्ष और सबको साथ लेकर चलने का परिणाम है हमारा नवागांव वार्ड विकास की नया आयाम गढ़ रहा है आज चारों तरफ रोड,नाली स्कूल भवन,उमंग मंच,सामुदायिक भवन,केनाल पहुंच मार्ग और इतनी बड़ी शहर की सबसे बड़ी टंकियों में दूसरा नम्बर का साढ़े तेरह लाख लीटर वाला विशाल ओवर हैंड टैंक नवागांव वार्ड में बना इनकी मेहनत और लगन का नतीजा है।महापौर,सभापति आयुक्त और पूरा नगर पालिक निगम और नवागांव वार्ड वासी मेरा बेटा नवागांव वार्ड का पार्षद अवैश हाशमी का साथ भी देते और मेरे साथ साथ इन सबकी दुआ मेरे बेटे के साथ है मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं।कार्यक्रम का संचालन पार्षद अवैश हाशमी ने किया और कार्यक्रम में आए महापौर विजय देवांगन का एवं पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी और वार्ड वासियों का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी टंडन,पूर्णिमा वर्मा,लता नागरची,मोहम्मद अली, सलीमुद्दीन,मुस्तफा भाई,रज्जू, तीजन वर्मा ,सोनी ध्रुव,शुकारो साहू,लीला साहू ,मेनका करामत,ममता दीवान,जहोत्री दीवान,सहोदरा ध्रुव,पूर्णिमा यादव पूजा साहू ,सुमित्रा यादव, पवित्रा यादव,बुध्यारीन पटेल,सैय्यद ज़फर हाशमी,अयान हाशमी,अजहान हाशमी,जयान अली हाशमी,राम कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button