बारिश से 11 डिग्री गिरा पारा, फसल नुकसान की चिंता बढ़ी

बारिश से 11 डिग्री गिरा पारा, फसल नुकसान की चिंता बढ़ी
दिन के पारे में आई गिरावट, गर्मी से राहत
समुद्र से आ रही नमी के कारण बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की व तेज बारिश हुई। वहीं कल यानी मंगलवार से अगले तीन दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं सोमवार को भी रायपुर, गरियाबंद सहित कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
सोमवार को हुई बारिश से दिन और रात के तापमान में भी गिरावट हुई है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार देर रात से बारिश का दौर रुक-रुक जारी है। वहीं रायपुर में मंगलवार की सुबह तेज बारिश हुई। इसके साथ ही जिले में कुछ जगहों पर ओले गिरे। इसके साथ ही गरियाबंद जिले में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन भी बढ़ा दी है। बारिश होने से तापमान में गिरावट भी आई है।
फसलों के नुकसान होने की चिंता बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस और समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं। प्रदेश में हुई बारिश से दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्राकर ने जानकारी दी है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना हर साल रहती है। इस बार भी बारिश हो रही है। आने वाले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी से छत्तीसगढ़ में राहत रहेगी। रायपुर में दिन का पारा 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम बदलने से पहले यहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक था।