छत्तीसगढ़राजनीति

जब मंत्री विधायक राजेश मूणत और विधायक पुरंदर मिश्रा गले लग गए!

जब मंत्री विधायक राजेश मूणत और विधायक पुरंदर मिश्रा गले लग गए!

महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन का स्किल डेवलपमेंट शिविर

रायपुर। भाजपा के विधायक द्वय राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा की यह ताजा तस्वीर उस समय सामने आई जब दोनों जनप्रतिनिधि महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन-मीसो संस्था द्वारा एमजी रोड स्थित दादाबाड़ी में आयोजितका उदघाटन करने पहुंचे थे।

इस दौरान रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने मूणत को छोटा भाई बताया तो रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने भी मिश्रा को सज्जन और मिलनसार बताते हुए तारीफ के कसीदे गढ़े। मूणत ने जब यह कहा कि लोग हम दोनों को मंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं, बनेगा कौन, ये तो ईश्वर ही जानता है लेकिन हम दोस्त और भाई तो बने रहेंगे. इस पर दोनों विधायक ठहाका लगाते हुए गले मिल गए. और तस्वीर क्लिक हो गई।

दरअसल भाजपा के दोनों विधायक, भाजपा नेता लोकेश कावड़िया के नेतृत्व में आयोजित महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन-मीसो संस्था द्वारा आयोजित शिविर का उदघाटन करने पहुंचे थे। शिविर के सह आयोजक भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति है। श्री मूणत ने श्री कावड़िया के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि ऐसे शिविर का आयोजन करके जैन समाज को आर्थिक तौर पर और संपन्न बनाया जा सकता है।

श्री मूणत ने सुझाव दिया कि रायपुर नगर निगम की सीमा में डेढ़ लाख वर्गफीट का केन्द्र खाली पड़ा है। ऐसे प्रशिक्षण केन्द्र वहां चलाए जाएं तो नगर निगम को आय भी होगी और समाज को भी लाभ होगा. इस पर कावड़िया ने उसे चलाने की सहमति दी हालांकि इसके लिए अभी नगर निगम को प्रस्ताव देने की जरूरत होगी.

इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा, महासचिव वीरेन्द्र डागा, कोषाध्यक्ष अमित मुणोत, कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा उपस्थित थे. मिसो संस्था की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, रायपुर अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल, रायपुर सचिव नवनीत झा, कोषाध्यक्ष संजय गिडिया, समाजसेवी जयंत टॉक,पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी इत्यादि उपस्थित थे.

कच्चे बांस की खीर व्यंजन चर्चा में रहा

गर्मी के दिनों में छुटिटयों का सही उपयोग करने के लिए ‘स्किल डेवलपमेंट शिविर’ की शुरूआत की गई जोकि दिनभर चला. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने बाटल आर्ट, पेपर क्वीलिग ( थ्रीडी ) एडवांस, फ्लावर, लीफ सहित अनेक सामग्री बनाकर सिखाया. इसके अलावा हर्बल साबुन, हर्बल फिनायल, हेंड वाश, डिश बॉश, लिप बाम, हर्बल वेसलीन, फलोर क्लीनर, लिपिस्टिक, कपड़े की माला, बैग, बांस के प्रोडक्टस, बांस की चाय, बेबी किट निर्माण और मसाले बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. कच्चे बांस की खीर ने सभी को लुभाया और उसकी तारीफ भी हुई.

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button