छत्तीसगढ़ : शराब दुकान में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर मैनेजर से 20 लाख लूटे

छत्तीसगढ़ : शराब दुकान में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर मैनेजर से 20 लाख लूटे
बलौदाबाजार में बदमाश बैखौफ हैं. शहर की एक शराब दुकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. शराब दुकान में 20 लाख रुपए की लूट हो गई. बदमाश बंदूक की नोक पर मैनेजर से 20 लाख रुपये लूट कर ले गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
कसडोल थाना क्षेत्र के कटगी में शराब दुकान में दिनदहाड़े 20 लाख रुपए की लूट हो गई. बदमाश अपने साथ बंदूक लेकर आए थे. उन्होंने शराब दुकान के मैनेजर को बंदूक दिखाकर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर से मारपीट भी की है.
दरअसल मंगलवार की दोपहर कटगी स्थित शराब दुकान में मैनेजर पैसे लेकर पहुंचा हुआ था. बाइक सवार नकाबपोश में उसके पीछे-पीछे आए हुए थे. इसके बाद बदमाशों ने पहले मैनेजर से मारपीट की. फिर बंदूक दिखाकर नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. पीड़ित मैनेजर ने घटना के बाद इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले को लेकर मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है.