नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला बस कंडेक्टर हुवा गिरफ्तार
धमतरी – भखारा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को बस कन्डेकटर ने घर से स्कूल आते जाते वक्त प्रेम जाल में फांसा और मौका पाकर नाबालिग का अपहरण कर 15 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा ।भखारा पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376 एवं पास्को एक्ट 4 8 (10) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती 14 वर्ष भठेली के एक स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा है। जो प्रतिदिन अपने गांव से बस से भखारा स्कूल आना जाना करती थी ।इस बीच बस कंडेक्टर अमन पिता विजेन्द्र देशमुख ग्राम कौही और नाबालिग युवती के बीच प्यार हो गया ।कुछ दिनों बाद दोनों के बीच प्यार का परवान बढ़ा तो युवक ने नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया और मोबाइल बन्द कर लिया युवती को दुर्ग भिलाई में दुष्कर्म करने के बाद बिलासपुर में 15 दिनों तक दुष्कर्म किया।नाबालिग युवती का घर से लापता होने की सुचना युवती के परिवारजनों ने भखारा थाना में दी,परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस नाबालिग का अपहरण का मामला 24 मार्च को दर्ज कर परिजनों के ईशारे पर अपहरणकर्ता युवक के ठिकानो में ढुढा,लेकिन युवक द्वारा बार बार ठिकाना बदल कर पुलिस को छकाता रहा।पुलिस ने बताया युवक युवती द्वारा मोबाइल बंद रखने के कारण आरोपी तक पहुचना मुश्किल था पर पुलिस की मेहनत रंग लाई और युवक और युवती को बिलापुर मे बरामद किया गया।भखारा थाना लाकर युवक युवती का बयान दर्ज किया गया।दोनों का मेडिकल चेकअप पशचात युवती का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने के बाद युवक को अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर न्याय लय में पेश किया गया वहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।