मनोरंजन
द केरल स्टोरी : 37 से अधिक देशों में एक साथ रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म द केरलास्टोरी के 37 से अधिक देशों में रिलीज़ होने की बात सामने आ रही है। फिल्म की अभिनेत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। भारत के कई राज्यों में इसे बैन कर दिया गया है। वहीं, अब इसके 12 जनवरी को 37 देशों में रिलीज किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। खुद इसकी लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

अदा शर्मा ने ट्वीट कर ‘द केरल स्टोरी’ को समर्थन देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया है। वहीं, इस मूवी के 37 देशों में रिलीज किए जाने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं, इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन को प्यार करने के लिए धन्यवाद। ‘द केरल स्टोरी’ इस सप्ताह की 12 तारीख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 37 देशों या उससे अधिक में रिलीज होने जा रही है।