उत्तर प्रदेश

पुलिस हिरासत से बसपा प्रत्याशी को भीड़ ने छुड़ाया, डंडे से समर्थकों को खदेड़ा

नगर पंचायत दोहरीघाट में कस्बे के पुराना चौक पर चुनाव प्रेक्षक के साथ भारी संख्या में चल रही पुलिस फोर्स ने बसपा प्रत्याशी त्रिलोकी सोनकर को चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाकर हिरासत में ले लिया। अपनी गाड़ी मे बैठाकर त्रिलोकी सोनकर को थाने ले जा रहे थे।

इसकी भनक लगते ही बसपा समर्थकों ने लाहौरी माता चौक के समीप थानाध्यक्ष की गाड़ी को घेर लिया गुस्साई महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी से त्रिलोकी सोनकर को छुड़ा कर अपने साथ लेकर चली गईं। समर्थको की भारी भीड़ के सामने पुलिस असहाय दिखी। इस दौरान बाद में पुलिस ने डंडा पटक कर समर्थकों को खदेड़ दिया।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि पुराना चौक पर बसपा प्रत्याशी मतदाताओ पर वोट के लिए भीड़ लगाकर दबाव बना रहे थे। इसलिए उनको हिरासत में लिया गया था। बसपा प्रत्याशी त्रिलोकी सोनकर का कहना है कि मैं चुपचाप पुराना चौक पर एक मकान मे बैठा था। पुलिस जबरदस्ती हमें पकड़कर अपने साथ ले गई, जबकि बहुत ही शांतिपूर्ण तरिके से मतदान हो रहा था। सभी प्रत्याशी एक दूसरे से मिलजुल बात भी कर रहे थे। घटना के बाद नगर में अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है। मौके पर सीओ के साथ एसडीएम फोर्स के साथ जमे रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button