व्यापार
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, रुपया भी लुढ़का

शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सेंसेक्स सुबह ही 244.01 अंकों की गिरावट के साथ खुला और 61 हजार के पार रहा। फिलहाल यह 61,660.51 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। ऐसे ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी में 77.95 अंकों की गिरावट देखी गई। यह फिलहाल 18,219.05 पर बना हुआ है। इसके अलावा भारतीय रुपया भी शुरुआती रुझानों में लुढ़का हुआ नजर आया। फिलहाल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे गिरकर 82.12 पर आ गया।