ईडी के प्रेस नोट के आधार पर शिकायत का मतलब ईडी की कार्यवाही से कांग्रेस भी सहमत : ओपी चौधरी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने एसीबी-ईओडब्ल्यू में दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई शिकायत पर निशाना साधा है।
ओपी चौधरी ने कहा कि जिस ईडी की जांच कार्रवाइयों पर कांग्रेस नेता और के प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री लगातार सवाल उठाते रहे हैं, उसी ईडी के प्रेस रिलीज को आधार बनाकर कांग्रेस ने एसीबी-ईओडब्ल्यू को शिकायत की है। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस ने ईडी की पूरी जाँच-प्रक्रिया और कार्रवाइयों को सही और प्रामाणिक मान लिया है, लेकिन प्रदेश के कांग्रेस नेता और प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल अब भी जस-के-तस हैं।
ओपी चौधरी ने कहा कि सवाल यह है कि चार साल तक इस घोटाले को अंजाम दिया जाता रहा, उसकी भनक तक प्रदेश सरकार को क्यों कैसे नहीं लगी? यदि शराब निर्माता और ब्यूरोक्रेट्स मिलकर घोटाला कर रहे थे तो उन पर कार्रवाई करने की जवाबदेही क्या राज्य सरकार की नहीं थी?
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेता ईडी समेत तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाइयों पर सवाल उठाना बंद करें और घोटाले के आरोपियों को उनकी सही जगह जेल की सलाखों के पीछे पहुंचने दें।