व्यापार
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 62,187.14 पर और निफ्टी 18351.50 अंक पर

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 22.39 (+0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 62,050.29 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 3.60 (0.02%) अंकों की बढ़त के साथ 18,318.40 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 159.24 (0.26%) अंक उछलकर 62,187.14 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 36.70 (0.20%) अंकों की बढ़त के साथ 18351.50 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे कमजोर होकर 82.24 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।