छत्तीसगढ़
अनवर ढेबर सहित 4 अभियुक्त कोर्ट में पेश, 19 मई तक बढ़ी रिमांड

2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने सोमवार को चार अभियुक्तों अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, पप्पू डिल्लन, नीतेश रोहित को कोर्ट में पेश किया। ईडी को कोर्ट से 19 मई तक चार दिन की रिमांड मिली है। ईडी की टीम 19 मई को 1 बजे कोर्ट में अभियुक्तों क पेश करेगी। ईडी के स्पेशल कोर्ट न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने सुनवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने कोर्ट से जब्त मोबाइल और लैपटॉप की छानबीन के लिए समय माँगा है। इसलिए चार दिन की रिमांड मिली है।