सिटाडेल पर ऋतिक का रिव्यू, प्रियंका का कमेंट हो रहा वायरल

ऋतिक रोशन ने प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ की तारीफ करने के लिए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी का सहारा लिया। एक्टर ने सीरीज का एक पोस्टर साझा करते हुए प्रियंका की परफॉर्मेंस की तारीफ की। ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘प्रियंका को सिटाडेल में देखना एक शानदार सरप्राइज़ है! शानदार काम। साथ ही, अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक शो। बेहतरीन डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले। पीसी आपने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया !! बहुत गर्व।’
ऋतिक रोशन से सीरीज और खुद की इतनी तारीफ सुनने के बाद प्रियंका चोपड़ा भी खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाईं। एक्टर के पोस्ट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘धन्यवाद मेरे दोस्त।’ इसके साथ ही उन्होंने ऋतिक को टैग भी किया।
‘सिटाडेल’ वेब सीरीज की बात करें तो इसका निर्माण जोश एपेलबाउम, डेविड वील और ब्रायन ओह के जरिए किया गया है। स्टार-स्टडेड इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के अलावा रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी जैसे सितारे हैं। सीरीज 28 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।