राजनीति
आठ प्रदेशों में 58 सीटों पर वोटिंग जारी, CDS जनरल अनिल चौहान और कपिल सिब्बल ने डाला वोट

आठ प्रदेशों में 58 सीटों पर वोटिंग जारी, CDS जनरल अनिल चौहान और कपिल सिब्बल ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और उनकी पत्नी अनुपमा चौहान ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
दिल्ली में भी आज सातों सीटों पर वोटिंग है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया ने भी आज पहली बार वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।