
रायपुर। पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने वीरभद्र नगर में 20 लाख की लागत से बनने वाले जिम, सात लाख की लागत से बनने वाले घसिया समाज भवन और पांच लाख की लागत से बनने वाले सूत सारथी भवन का भूमि पूजन किया। यादव समाज भवन, गाड़ा समाज भवन, और दुलारी नगर भवन के लिए 5-5 लाख प्रदान करने की घोषणा की।
इस दौरान वीरभद्र नगर में जनसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस पर सरकार पर रायपुर शहर के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जितनी भी योजनाएं चला रही है वे सभी योजनाएं या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई या फिर पूर्वाग्रह के चलते उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है। बृजमोहन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के मकसद से अमृत मिशन योजना शहरों में चला रही है। इस मकसद से छत्तीसगढ़ सरकार को हजारों करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस योजना को पूर्ण करने में कोताही बरत रही है।