छत्तीसगढ़

धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग अध्यक्ष पद हेतु देवव्रत भीष्म संजू मजबूत दावेदार

धमतरी प्रखर – धीवर समाज बिलासपुर संभाग अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर चुनाव की घोषणा होते ही जांजगीर चाम्पा क्षेत्र में प्रत्याशी सक्रिय होने शुरू हो गये हैं। महासभा अधिवेशन हेतु जैजैपुर में सामुदायिक भवन विश्राम गृह के सामने का चयन किया गया है। जहां पर महासभा अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर चुनाव तिथि 22-23 जून को किया जायेगा। प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने हेतु विभिन्न ग्रामों के स्वजातीय लोगों से सम्पर्क साधने के लिए उनके घर पर जाकर प्रत्यक्ष सम्पर्क करना शुरू कर दिए हैं। महासभा के पूर्व पदाधिकारियों की उदासीनता और भ्रष्टाचार को लेकर इस बार समाज के युवा वर्ग काफ़ी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस बार महासभा अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में देवव्रत भीष्म (संजू) जो की पेशे से शिक्षक एवं समाजसेवी हैं, के प्रत्याशी बनने पर युवा वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जो आने वाले दिनों में समाज की दशा व दिशा बदलने में कामगार साबित होगी।संजू जी को युवा वर्ग के साथ साथ, कर्मचारी वर्ग तथा समाज के सभी स्वजातीय बन्धुओं का समर्थन प्राप्त हो रहा है। उनके प्रत्याशी घोषणा के बाद से ही उनके समर्थक सक्रिय नजर आ रहे हैं। चुंकि युवा वर्ग का समर्थन प्राप्त होने से उनका सोशल मीडिया में जबरजस्त लहर देखने को मिल रहा है। उनके समर्थक लगातार अलग अलग ग्रामों में जाकर स्वजातीय लोगों से जन सम्पर्क कर रहे हैं। महासभा अध्यक्ष प्रत्याशी देवव्रत भीष्म जी ने बताया कि वे समाज में हमेशा से सक्रिय रहे हैं। वे हमेशा से समाज की सभी बैठको एवं सामाजिक कार्यक्रमों में प्राथमिकता के साथ अपनी उपस्थिति देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा धीवर समाज अन्य समाज की तुलना में पिछड़ा हुआ है। जिसे मुख्यधारा में लाने का काम मेरे द्वारा किया जायेगा। मैं एक शिक्षक हूं। मुझे मालूम है कि जब तक बुजुर्गों के अनुभव एवं युवाओं की ऊर्जा का परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य ना किया जाये, तब तक एक अग्रणी विकसित समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। मेरे अध्यक्ष बनते ही सर्वप्रथम मेरे द्वारा तत्काल धीवर समाज के विवादों का निष्पक्ष निपटारा किया जावेगा। प्रतिवर्ष समाज के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का सम्मान एवं वरिष्ठ समाजसेवीयों का सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। विवाह योग्य युवक/युवतियों के लिए परिचय सम्मलेन का आयोजन किया जावेगा। हमारे द्वारा राजनितिक दलों से संपर्क स्थापित कर समाज के विकास हेतु फंड की व्यवस्था हेतु प्रयास किया जावेगा। प्रत्येक गांव में सामाजिक भवन निर्माण के लिए फंड की व्यवस्था हेतु प्रयास किया जावेगा। प्रत्येक रेंज और केंद्र के पदाधिकारियों की प्रतिमाह समाज की अग्रणी योजनाओं के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा तथा रेंज/केंद्र को निश्चित राशि प्रदान करना एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देना मेरी प्राथमिकता होगी। संजू जी अपने जीत को लेकर पूरी तरह आश्वास्त नजर आये। चंदन धीवर अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज) ने बताया कि संजू जी एक शिक्षित, मिलनसार एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं। इस बार अध्यक्ष पद हेतु उनका नाम एक मजबूत और सशक्त दावेदार के रूप में सामने आया है। हमारा पूरा समर्थन शुरू से ही उनको रहा है और आगे भी रहेगा। महासभा अध्यक्ष पद हेतु संजू जी ही जीतेंगे। ऐसा दावा उन्होंने किया है। जिससे अन्य दावेदारों के नींद उड़ गए हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button