छत्तीसगढ़
टोल टैक्स से जिले वासियों को मुक्त करने चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सौपा केंद्रीय राज्य मंत्री को ज्ञापन


धमतरी (प्रखर) चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन लाल साहू के धमतरी प्रवास के दौरान मकई चौक में सौजन्य मुलाकात कर नेशनल हाईवे रायपुर रोड स्थित मरोद टोल प्लाजा पे धमतरी की आप जनता को टोल टैक्स से मुक्त करने हेतु ज्ञापन सौपा गया धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स जब से बना है निरंतर व्यापारियों और शहर केविकास में अपनी भूमिका अग्रिम पंती में रहकर निभा रहा है आज धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुसार केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौपा गया जिसमे धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक नरेंद्र रोहरा, सह सचिव आलोक पाण्डेय,सुनील जसूजा,श्री राजमल राखेचा,सुरेश वारल्याणी, विजय भाई, सचिव राजा रोहरा मुख्य रूप से मौजूद रहे