छत्तीसगढ़
अनवर ढेबर को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, कल यूपी STF ने किया था गिरफ्तार

अनवर ढेबर को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, कल यूपी STF ने किया था गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर को यूपी STF की टीम ने कल गिरफ्तार कर लिया। यूपी पुलिस ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किए जाने के बारे में उसके बेटे को गिरफ़्तार किए जाने की जानकारी दी। अनवर ढेबर के वक़ील अमीन ख़ान ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर अनवर ढेबर को हाईजैक करने का आरोप लगाया है।
वक़ील अमीन ख़ान ने कहा कि अनवर ढेबर को उच्च न्यायालय से बेल मिली है। शाम तक उन्हें रिहा करना था, लेकिन देर रात तक रोक के रखा गया। गिरफ्तारी को लेकर एक छोटे पेपर के टुकड़ों में जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ आज बुधवार को अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश कर सकती है।