
लोकसभा स्पीकर चुनाव होना तय, खरगे बोले- अब पीछे हटने का सवाल नहीं
नई दिल्ली। लोकसभा के नए स्पीकर का आज सुबह 11 बजे चुनाव होगा। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस बीच टीएमसी ने विपक्षी उम्मीदवार के सुरेश को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। एनडीए ने ओम बिरला तो विपक्ष ने के सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया है। सर्वसम्मति नहीं होने के कारण स्पीकर पद के लिए चुनाव हो रहा है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे पास संख्या है लेकिन यह संख्या का सवाल नहीं है। स्पीकर को सदन को निष्पक्ष रूप से चलाना होता है। इस संदर्भ में हम सभी के लिए बेहतर है कि हम स्पीकर को सर्वसम्मति से चुनें। हमारे पास अभी भी समय है और हम कांग्रेस से एक और अपील करेंगे लेकिन अगर हमें चुनाव में धकेला गया तो हम तैयार हैं।
लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना अब तय होगा गया। विपक्ष अपने उम्मीदवार का पर्चा वापस लेने को नहीं कहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि स्पीकर पर अब पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है।
लोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए पेपर स्लिप के जरिए होगी वोटिंग होगी। डिजिटल वोटिंग नहीं होगी। इसकी वजह से नतीजे आने में देऱी हो सकती है।