बिलासपुर में बछड़े को रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार

बिलासपुर में बछड़े को रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर से बीते मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक युवक ने सड़क पर बैठे बछड़े पर कार चढ़ा दी थी। युवक ने कार चढ़ाने के बाद फिर से रिवर्स करके बछड़े पर दुबारा कार चढ़ाई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद गौ सेवकों व हिंदू संगठनों ने मामले की शिकायत की थी और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी।
वहीं अब इस मामले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तारबहार पुलिस ने बछड़े पर कार चढ़ाने वाले आरोपी युवक शेख शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम धारा 4 और 10 व 429 के तहत कार्रवाई की है। इस मामले के सामने आने के बाद गौ सेवक और हिंदू संगठन लगातार कार्रवाई की मांग कर रहा था और कार्रवाई नहीं करने पर बड़ा प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी थी।