एक पेड़ मां के नाम पेड़ लगाए जीवन बचाएं – डॉ बिथिका बिश्वास

धमतरी (प्रखर)पेड़ों के बिना रहना अपने जड़ों के बिना रहने के समान है प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को पेड़ लगाने चाहिए यशस्वी प्रधानमंत्री के आह्वान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम के द्वारा रुद्री सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एक पेड़ मां के नाम रोपा गया। प्रकृति का संतुलन कितना बिगड़ चुका है कि हम देख रहे हैं आज कहीं अतिवृष्टि तो कहीं अनावृष्टि की स्थिति है मानव अपनी सुख संसाधन के लिए प्रकृति का दोहन कर लेते हैं पर उसे हरा-भरा बनाए रखने का भी कर्तव्य हमारा ही है ,संपूर्ण विश्व में आज कांक्रीट के जंगल बनते जा रहे हैं पेड़ों को काटकर बस्तियां बसाई जाती है सड़के बनाई जाती है यह भी मानव उपयोग के लिए जरूरी है पर हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध वायु देकर जा सके इसकी भी चिंतन हमें ही करनी है। बिना आहार के इंसान 10 दिन जी सकता है पर बिना वायु के हम 1 मिनट भी जीवित नहीं रह सकते। प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर जिस प्रकार मां हमारी परवरिश की है ठीक उसी प्रकार उन पौधों की भी देख भाल हम करें इसी उद्देश्य को लेकर आज पौधारोपण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यतः पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति सदस्य ठा शशि पवार जिला महामंत्री कविंद्र जैन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित वरिष्ठ नेता प्रकाश गोलछा निगम पार्षद राजेंद्र शर्मा किसान मोर्चा जिला महामंत्री रोहिताश मिश्रा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक डॉ बिथिका बिश्वास सह संयोजक धनीराम सोनकर रुद्री ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अनीता यादव श्रीमती सुमिता पंजवानी श्रीमती सरिता यादव आचार्य श्संतोष साहू जी श्रीमती नमिता सेन मुकेश यादव श्री पिंटू यादव श्रीमती पवित्रा दीवान श्रीमती लता सोनी श्रीमती नीलू रजक श्रीमती डॉली सोनी प्रेम नारायण साहू छविंद्र कुमार सोनी श्रीमती श्वेता पटेल आप सभी के द्वारा पौधा रोपण किया गया।