छत्तीसगढ़

शादी में नशीली दवा का छिड़ककर दुल्हन से मारपीट, जेवर और नगदी ले उड़े चोर, एक गिरफ्तार

शादी में नशीली दवा का छिड़ककर दुल्हन से मारपीट, जेवर और नगदी ले उड़े चोर, एक गिरफ्तार

कोरबा। मानिकपुर चौकी अंतर्गत स्थित शारदा विहार सामुदायिक भवन में दो दिन पहले एक लड़की की शादी समारोह के दौरान नशीली दवा छिड़काव कर चोरों ने दुल्हन के कमरे में घुसकर दुल्हन के साथ मारपीट की और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जो नाबालिग है। उसके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सीतामढ़ी निवासी रवि यादव की बहन पूजा यादव की शादी का समारोह मानिकपुर थाना क्षेत्र के शारदा विहार सामुदायिक भवन में चल रहा था। हल्दी की रस्म के बाद मेहमान और पूरा परिवार अपने-अपने कमरे में सो रहा था। इस दौरान चोरों ने पहले नशीली दवा का छिड़काव किया। जैसे ही अब बेसुध हुए तो चोरों ने नगदी और सोने-चांदी के जेवरात को खंगालना शुरू कर दिया। वहीं दुल्हन भी अपने कमरे में आराम कर रही थी और पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। इस दौरान अज्ञात चोर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान दुल्हन पूजा यादव की नजर जब उनपर पड़ी और वह चिल्लाने लगी. इस दौरान लुटेरे दुल्हन की पिटाई करते हुए सोने चांदी के जेवरात और 50000 नगदी रकम लेकर भाग गए.

घटना की शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में की गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक अपचारी बाला को पकड़ा. पुलिस ने उसके कब्जे से सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. वहीं पूछताछ में बात सामने आई है कि उसका एक अन्य फरार की पतासाजी की जा रही है.

आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार की बेटी की चोरी की घटना की अगली सुबह बारात आने वाली थी. घटना के बाद से दुल्हन और उसके भाई के आंखों में आंसू आ गए. जिसे देख चौकी प्रभारी ने अपनी मानवता दिखाते हुए 20000 रुपये कन्यादान के रूप में उसके परिजनों को देकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान किया.

दुल्हन के भाई रवि यादव ने बताया कि जो भी पैसे थे और सोने चांदी थे उसे चोर लूट ले गए. उसके बाद उसके सामने बड़ी आर्थिक संकट आ खड़ी हुई थी. जहां चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने 20000 रुपये नगद देकर उनकी आर्थिक सहायता कर शादी में सहयोग किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि शादी के दरमियान हुई चोरी के मामले में अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. वहीं एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button