प्रकृति का श्रृंगार वृक्ष लगाकर ही संभव है, हरियाली बिखेर कर अपनें नैतिक जिम्मेदारी का करें पालन-: प्रीतेश गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लगाया गया एक पेड़ मां के नाम


धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटते वन क्षेत्र पर चिंता व्यक्त करते हुए देशवासियों से एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री के वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी सभी सामाजिक संस्थाओं तथा सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले लोगों को वृक्षारोपण के पवित्र कार्य के प्रति निरंतर प्रेरित करते हुए स्वयं वृक्ष भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम बोडरा में वृक्षारोपण अभियान में सम्मिलित होकर उन्होंने पेड़ लगाया और कहा कि प्रकृति का श्रृंगार हरियाली के चादर बिछाकर ही संभव हो सकता है और यही वर्तमान समय में पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए राष्ट्र के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। वृक्षारोपण के इस अभियान में सम्मिलित होने वाले में नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, सोमनाथ ध्रूव, पदुमलाल नागवंशी,देवलाल साहू,सुनील नागवंशी, देवेन्द्र साहू,लोमश,पूनम, निरंजन, चतुर्भुज ध्रुव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।