व्यापार

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी भी नीचे

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी भी नीचे

मुंबई। बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के कारण घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दिख रही है। सुस्त शुरुआत के बाद सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया है। वहीं निफ्टी 25,050 के नीचे चला गया। सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 521.30 (0.63%) अंक टूटकर 81,650.46 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 129.25 (0.51%) अंक फिसलकर 25,015.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

अमेरिका में रोजगार के आंकड़े कमजोर रहने और निजी क्षेत्र में वृद्धि दर सीमित रहने की चिंता के कारण उम्मीद की जा रही है कि फेडरल रिजर्व 17-18 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में नीतिगत ब्याज दर को 50 बेसिस अंक तक घटा सकती है। इस बीच, इक्विटी बाजार में बिकवाली दिख रही है।
शुक्रवार को भारतीय बाजार के बंद होने के बाद अमेरिका के गैर कृषि क्षेत्र के रोजगार आने से इससे आने वाले हफ्ते में बाजार की दिशा तय होने का अनुमान है।
सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयरों में बढ़त दिखी। एकल शेयरों में केईसी इंटरनेशनल के शेयर 5% तक उछले।
कंपनी ने हाल ही में 1423 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। अशोक बिल्डकॉन की सब्सिडी वीवा हाईवेज ने पुणे स्थित जमीन के बदले 453 करोड़ रुपये हासिल किए हैं, इसके बाद कंपनी के शेयर छह प्रतिशत तक चढ़े हैं।
सेक्टरवार देखें तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स एसबीआई और केनरा बैंक के शेयरों में कमजोरी के कारण 1% तक टूट गया। निफ्टी ऑटो, वित्तीय क्षेत्र, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयर भी लाल निशान पर खुले। वहीं घरेलू बाजार पर आधारित स्मॉलकैप सेक्टर के शेयर 0.4% तक मजबूत हुए। मिड कैप सेक्टर के शेयर सपाट कारोबार करते दिखे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button