कर्नाटक में ईद मिलाद उन नबी पर हंगामा, वीएचपी और बजरंग दल का प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश वायरल होने पर बवाल
मंगलुरु। कर्नाटक के शहर मंगलुरु में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर हंगामा हो गया। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश वायरल होने के बाद हंगामा हुआ। ऑडियो संदेश के वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग भड़क गए और अपना आक्रोश दर्ज कराने के लिए उन्होंने सड़कों पर प्रदर्शन किया। मुस्लिम समुदाय के लोग सोमवार को ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मना रहे हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश वायरल हुआ। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग भड़क गए।
ईद मिलाद उन नबी के त्योहार को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे और पुलिस बल को तैनात किया गया था। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग बीसी रोड पर उतर आए और पुलिस के बैरिकेड हटा दिए, पुलिस बल और दल के बीच संघर्ष देखा गया।
जमकर नारेबाजी हुई
इससे पहले भी कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई। पथराव में एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई थी। गुस्साई भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया था।