नहर सत्याग्रह के प्रत्यक्षदर्शी 109 वर्षीय राम्हीन प्रजापति को सदस्य बनाकर सुनी गई गौरव ग्राम कंडेल में पीएम मोदी के मन की बात
आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों से जुड़कर सदस्यता ग्रहण कराना हमें गौरवान्वित करता है -: प्रीतेश गांधी
भाजपा सदस्य के साथ ही बनाती है परिवार-: दयाराम साहू


धमतरी(प्रखर)भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 114 वें मन की बात कार्यक्रम को जिसका दस वर्ष पूरा हुआ है, सदस्यता अभियान से जोड़ने प्रत्येक बूथ पर सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया है इसी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी साथ में भोथली मंडल सदस्यता प्रभारी दयाराम साहू तथा मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर एवं पूर्व सभापति नगर निगम राजेंद्र शर्मा द्वारा आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले गौरव ग्राम कंडेल में किए गए नहर सत्याग्रह से प्रभावित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन के प्रत्यक्षदर्शी राम्हीन प्रजापति जिनकी उम्र वर्तमान में 109 वर्ष है और कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता स्वर्गीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की बहू श्रीमती प्रमीला श्रीवास्तव 77 वर्ष को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाकर पार्टी के देशभक्ति, राष्ट्र सेवा की भावनाओं को चरितार्थ किया गया । इसके साथ ही वर्तमान समय में जिला प्रशासन द्वारा जल जगार पानी को सहेज कर संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए जन शंखनाद होगा। गौरतलब है कि पितृपक्ष में पड़ने वाले 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस ,समाज के सभी बुजुर्गों के प्रति आस्था व श्रद्धा समर्पण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को जयंती मनाया जाना है जिसके कारण भी भाजपा नेताओं द्वारा सामाजिक सहभागिता के तहत किए गए उक्त कार्य को ग्रामीण स्तर पर एक अच्छी सार्थक पहल के रूप में ग्रामवासी सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आम जनमानस से जुड़ने के लिए मन की बात कार्यक्रम का गौरव ग्राम की धरती से सीधे लाइव प्रसारण के माध्यम से पूरी दुनिया देख एवं सुन चुकी है जिससे कंडेल ग्राम आजादी के आंदोलन के बाद फिर से चर्चित हो गया था। इसके आयोजन में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ सहित भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। इस अवसर पर प्रीतेश गांधी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता आंदोलन के लिए 1920 का नहर सत्याग्रह और क्षेत्र में महात्मा गांधी जी का आगमन और उनसे जुडी हुई स्मृतियों के साथ पार्टी की सदस्यता को यदि आज की पीढ़ी को जोडकर आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते है तो यह हम सब के साथ ही क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। इसके साथ ही दयाराम साहू ने कहा है कि भाजपा सदस्यता के साथ ही परिवार के रूप में पार्टी से जुड़ने वाले लोगों का स्वागत सम्मान कर रही है और इससे राज्य के साथ ही राष्ट्र मजबूत होगा। इस मन की बात कार्यक्रम का यतीश भूषण श्रीवास्तव, जनपद सदस्य रामाधार साहू,कामता मच्छेंद्र,रतिराम साहू, पारसमणी साहू,हेमू साहू,खेदूराम साहू, रामाधार,शिवरराम साहू,भीखम सिन्हा, योगेश साहू,रवि साह,कोमेन्द् साहू,इंदल राम , गिरधर सार्वा,ओंकार ध्रुव, बिसंभर साहू,पितलु राम साहू,गिरिश साहू,अरूण बघेल, शंकर चंद्राकर, कृपाराम,शेखन साहू, काशीनाथ सहित अनेक लोगों द्वारा श्रवण किया गया।