भगवान श्री राम का नाम लेते ही शांति का अनुभव होता है- ओंकार साहू

धमतरी (प्रखर) धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोथीपार में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में संगीतमय अखंड रामधुनी सम्मलन का आयोजन किया गया | जिसके प्रस्तुत संगीत में झांकी के माध्यम से हमारे आराध्य देव- देवताओं की लीलाएं, मनमोहक कथाओं को झांकियों को नृत्य व संगीत के माध्यम से प्रदर्शित किये गए | इस शुभ अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने समस्त आयोजक समितियों को आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए |सर्वप्रथम विधायक ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं माता जानकी की पूजा अर्चना समस्त ग्राम के पुरोहित राजा पाठक व समस्त ग्राम वाशियो के साथ की | आयोजक समितियों के द्वारा विधायक एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ तिलक लगाकर किया गया | इस इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने अतिथि उद्बोधन में कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भगवान श्री राम के पधारे 25 स्थानों को चिह्नित करके जीर्णोधार किया है. धमतरी ज़िले के सिहावा पर्वत श्रृंखला में स्थित सप्तऋषि आश्रम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए, सिहावा को राम वन गमन परिपथ योजना में शामिल किया साथ श्रृंघीऋषि सिहावा पर्वत में श्रीराम की 30 फीट की भव्य प्रतिमा का सिहावा-नगरी में बनाए हैं ओंकार साहू नें कहा हम श्रीराम की प्रेरणा से सबको सम्मान और सभी गांवो को में विकास की राह देने के लिए कार्य कर रहे और बारी – बारी से सभी गांव में विकास कार्यों का स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं | *धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा समस्त जनता के बीच सबके साथी, भाई, अउ सबके बेटा बनके रहू* | *काबर कि भगवान राम से हमन ला यही प्रेरणा मिलथे |* कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, नीलमणि साहू जोन अध्यक्ष , दयाराम साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष, गोपालन पटेल सरपंच, संतोष हिरवानी पूर्व सरपंच पिपरछेड़ी ,श्री मति पदमा साहू , पूर्व सरपंच मुकेश ध्रुव सरपंच कसही,घासीराम साहू उपसरपंच कुर्रा , जीववराज साहू उपसरपंच, रंजीत साहू सेक्टर अध्यक्ष,मुकेश यादव विधायक प्रतिनिधि कुर्रा , धर्मेंद्र पटेल उपाध्यक्ष एनएसयूआई धमतरी ,फलेश साहू सरपंच प्रतिनिधि बोडरा राजू साहू विधायक प्रतिनिधि डाही ,राधेश्याम यादव पूर्व सोसायटी अध्यक्ष,तुकाराम पटेल अध्यक्ष ग्राम विकाश समिति कुर्रा, उचित राम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति भोथीपार ,दूजराम साहू, टोमन साहू ,दसरथ साहू धनेश्वर यादव , देवेंद्र पटेल ,तमेश्वर सेन ,रैनसिंग साहू शिक्षक , लोकेश्वर पटेल, होलाराम पटेल, गोपेश्वर साहू, युवराज पटेल,छेदन पटेल, रुपसिंग पटेल, टेकराम साहू ,देवानंद पटेल, चिरंजीव साहू , नरेश साहू , गुलाप पटेल डोमन पटेल ,धनीराम पटेल, टीकाराम पटेल, लीलाराम पटेल, हेमलाल कोटवार, शिव साहू , नरसिंग पटेल , चंदन सिन्हा, परसोत्तम पटेल साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ग्राम वाशियो कि उपस्थिति रही |