सदर उत्तर वार्ड भाजपा से अमित जैन को उम्मीदवार बनाने की मांग

धमतरी (प्रखर) आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिये तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टी के नेताओं द्वारा समीक्षा, बैठकें आयोजित हैं। किसे टिकिट देना है, किसे नहीं देना है, किसकी पकड़ कहां है, यह देखकर ही वरिष्ठ नेताओं को निर्णय लिया जाना है। लेकिन कुछ ऐसे छुपे रूस्तम भी हैं जो जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से जुडक़र अब तक चुनाव के महासमर में नहीं कूद पाये हैं। अब इस चुनाव में नये-नये युवाओं के द्वारा अपने अपने वार्डों से दावेदारी की जा रही है। इस दावेदारी में सदर उत्तर वार्ड के युवा अमित जैन जो कि संघ परिवार से उनका पूरा परिवार जुड़ा हुआ है, उनके द्वारा भी पार्षद पद के लिये चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी गई है।
नगर पालिक निगम के 40 वार्डों में से एक सदर उत्तर वार्ड में उनकी अच्छी लोकप्रियता है। शुरू से ही अपने शिक्षा अध्ययन काल में उन्होंने वार्डवासियों की काफी सेवाएं की है। समय समय पर इनके द्वारा वार्ड में समस्याओं के निराकरण के लिये भी आवाज उठाई जा रही है। यहां तक कोई व्यक्ति इनके पास अद्र्धरात्रि को पहुंचता है, तो भी वे हर संभव उनकी समस्या के निराकरण के लिये प्रयास करते हैं जिससे वार्डवासियों में इनके प्रति सहानुभूति है और वार्डवासियों ने इन्हें अब चुनाव लडऩे की समझाईश दी है जिसे लेकर वे वार्डवासियों की मांग पर चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से वार्डवासियों ने मांग की है कि सदर उत्तर वार्ड से सिर्फ और सिर्फ अमित जैन को ही अपना उम्मीदवार घोषित करे तो इस क्षेत्र से भाजपा को पुन: प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सकता है। श्री जैन से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि वार्डवासियों की भावनाओं की मैं कद्र करता हूं और वे जैसा कहेंगे वैसा करूंगा। उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद यदि प्राप्त हुआ तो मैं चुनावी महासमर में अपना भाग्य आजमाउंगा।