उमेश साहू कर रहे सभी जनपदों की समीक्षा


धमतरी(प्रखर) पंचायती राज चुनाव जोरो से चल रही है पंच सरपंच जनपद के सदस्य और जिला पंचायत के सदस्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर शोर के साथ लगी हुई है।चुनाव जीताने के लिए पार्टी ने अलग-अलग कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कार्य विभाजन करके सभी सीटों को जीतने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है।
उमेश साहू और हेमंत चंद्राकर जो जनपद पंचायत धमतरी के चुनाव प्रभारी हैं लगातार हर जनपद क्षेत्र में जाकर के चुनाव की समीक्षा कर रहे हैं जिस जगह की हालत कमजोर है उस जगह को सही करने का प्रयास किया जा रहा है।
उमेश साहू ने बताया कि सभी तरफ भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशियों का दबदबा है पूरे क्षेत्र की जनता चौपल इंजन की सरकार बनाने के लिए तत्पर है जनता समझ रही है कि जिसकी सरकार है उसका ही ग्राम स्तर पर सरकार के रहने से ही गांव का विकास हो पाएगा अन्यथा गैर सरकार में शामिल पदाधिकारी बनने से पूरे 5 साल वह यही कहते नजर आएंगे कि हमारी तो सरकार ही नहीं है इसलिए विकास नहीं हो पा रहा है।इस बात को भली भांति जानते हुए पूरे क्षेत्र की जनता भाजपा की सरकार बनाने के पक्ष में है।