आप के पदाधिकारियों ने की बोदरी नगर पालिका के विजयी प्रत्याशियों से की मुलाकात

आप के पदाधिकारियों ने की बोदरी नगर पालिका के विजयी प्रत्याशियों से की मुलाकात
रायपुर। आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश महासचिव (संगठन) जसबीर सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ल के साथ बोदरी नगर पालिका के विजयी अध्यक्ष और पार्षदों से मुलाकात की। बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की साथ ही बोदरी के वार्ड 07 से भावना आशीष खत्री, वार्ड 08 से श्याम आर्या गुड्डू,वार्ड 14 से विजय वर्मा और वार्ड 13 से डॉली दीपक जलवानी भी पार्षद पद पर जीतकर आयें हैं जिनसे मुलाकात करने पदाधिकारी बोदरी पहुचे ।
मुलाक़ात के दौरान प्रदेश महासचिव जसबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ल के साथ रायपुर से प्रदेश महासचिव एवं सोशल मीडिया, मीडिया प्रभारी सूरज उपाध्याय, प्रदेश संयुक्त सचिव एम एम हैदरी, प्रदेश संयुक्त सचिव वीरेन्द्र पवार,वरिष्ठ नेता सुरेंद्र बिसेन, रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान,लोकसभा संगठन मंत्री सागर क्षीरसागर,लोकसभा कोषाध्यक्ष नवनीत नंदे,उपाध्यक्ष मनीष सारथी आदि शामिल रहे।