रायपुर महापौर के बेटे का सडक़ पर जन्मदिन मनाते वीडियो वायरल, बढ़ा विवाद, मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी

रायपुर महापौर के बेटे का सडक़ पर जन्मदिन मनाते वीडियो वायरल, बढ़ा विवाद, मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी
रायपुर। महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सडक़ पर केक काटते और आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके जन्मदिन समारोह के दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के खिलाफ सडक़ पर केक काटने और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में महापौर के बेटे के इस वीडियो ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।
मुख्य सचिव ने सडक़ पर जन्मदिन मनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए हैं निर्देश
बता दें कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में सडक़ों पर जन्मदिन मनाने, पंडाल लगाने, भंडारा आयोजित करने की प्रवृतियों को हतोत्साहित करने एवं सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति यदि सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्य सचिव जैन ने बैठक में कहा था कि सडक़ें केवल आवागमन के लिए हैं, निजी आयोजनों के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन, पार्टियां तथा अन्य कोई भी निजी कार्यक्रम सार्वजनिक सडक़ों पर आयोजित करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने ऐसे आयोजनों में शामिल वाहनों को जब्त करने और आयोजकों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत उत्तरदायी ठहराया जाएगा।
मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी
महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल का सड़क पर केक काटते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर सवाल भी खड़े हुए। अब बेटे की गलती को लेकर महापौर मीनल चौबे ने माफी मांगा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है। महापौर मीनल चौबे ने इस मामले कहा कि मैंने वीडियो देखा, जो मेरे घर के सामने का ही है। मेरे बेटे का बर्थडे था, उसने सड़क पर केक काटा है. मैंने आज सुबह ही खबर पढ़ी कि हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। इसलिये जो भी हुआ वो गलत हुआ है। बेटे को भी समझाइश दी गई है कि अब से रोड पर केक नहीं काटना है।
महापौर मीनल चौबे ने आगे कहा कि शासन-प्रशासन का मैं पूरा सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से किसी को कोई परेशानी हुई होगी, तो उसके लिए मैं क्षमा मांगती हूं। सभी के बच्चों को यह समझना चाहिए कि उन्हें घर के अंदर ही केक काटना चाहिए, सड़क पर नहीं. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटना फिर नहीं होगी।