छत्तीसगढ़

कलेक्टर  मिश्रा ने शिक्षकों के प्रयासों को सराहा

रिसर्च मड़ई का हुआ सफल आयोजन, शिक्षकों के नवाचारों की प्रस्तुति

धमतरी (प्रखर) शिक्षको के अकादमिक चर्चा के लिए आज डाईट, समग्र शिक्षा एवं अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “रिसर्च मड़ई“ का आयोजन धमतरी के अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में किए गए नवाचारी एवं शोधपरक कार्यों को साझा करने हेतु एक मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मुख्य अतिथि के तौर पर संबोंधित करते हुए शिक्षकों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नवाचारी प्रयोग बच्चों के समग्र विकास एवं गुणवत्तापूर्ण अधिगम की दिशा में अत्यंत उपयोगी हैं। कलेक्टर अबिनास मिश्रा ने अपने विद्यार्थी जीवन के कुछ अनुभवो को साझा किया और बताया कि एक शिक्षक का कार्य क्यों एवं कितना महत्वपूर्ण है। साथ ही अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के सदस्यो के द्वारा शिक्षको को मिल रहे सहयोग को भी उन्होंने सराहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जिले के 78 शिक्षक एवं प्रधानपाठकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर 14 शिक्षकों एवं प्रधानपाठकों ने अपने विद्यालयों में किए गए व्यवस्थित प्रयासों को एक-एक करके प्रस्तुत किया, जिनके माध्यम से बच्चों के सीखने में आए सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया गया। इन प्रस्तुतियों में शिक्षकों की प्रतिबद्धता, रचनात्मकता एवं बालकेंद्रित शिक्षण शामिल है।
         अधिकारियों ने शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारी प्रयासों को प्रोत्साहन प्रदान किया और अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजनों को शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा सुनियोजित एवं व्यवस्थित रूप से संचालित की गई, जिसमें सहभागियों को संवाद, प्रस्तुति एवं सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। इस आयोजन ने यह दर्शाया कि शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी और नवाचारों से विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को एक नई दिशा मिल रही है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी  टी.आर. जगद्ल्ले, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नगरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी, विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं डाइट के व्याख्याता आदि उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button