पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, LoC पर गोलीबारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, LoC पर गोलीबारी
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर गोलीबारी की है जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। वहीं, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते हफ्ते हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनाव भरे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच जंग भी हो सकती है। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। वहीं, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला हो सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस ने शहर में 17 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है। इन सभी को एग्जिट परमिट जारी कर दिए गए हैं। यह कदम मुख्य रूप से अल्पकालिक और पर्यटक वीजा पर आने वाले लोगों पर लागू हुआ है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के संबंध में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये आतंकी पहले के आतंकियों से ज्यादा जेहादी हैं। सुरक्षाबलों से घिरने की स्थिति में भी सभी आतंकी भागते नहीं बल्कि कुछ मोर्चा संभालते हैं और अन्य को भगाने की रणनीति अख्तियार करते हैं।