रायपुर में स्कूली बच्चों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश करती महिलाएं गिरफ्तार

हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप
रायपुर। राजधानी में स्कूली बच्चों को बरगलाकर इसाई धर्म का अनुसरण कर चर्च जाने के लिए प्रेरित करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने छात्रों के परिजनों की शिकायत पर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिन बच्चों को बरगलाने का आरोप है, वे बच्चे माधवराव सप्रे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं। बच्चों ने अपने परिजन तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बच्चों ने पुलिस को बताया है कि सुबह वे स्कूल जा रहे थे, स्कूल गेट के पास तीन महिलाओं ने उन्हें रोक कर बरगलाने की कोशिश की। स्कूली बच्चों को बरगलाने के आरोप में पुलिस ने ममता चौहान, नम्रता चौहान और विभा मसीह को गिरफ्तार किया है। बच्चों के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि तीनों महिलाएं अपने इष्ट देव को श्रेष्ठ बताते हुए हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रही थीं। साथ ही चर्च जाने और अपने प्रभु को मानने के लिए प्रलोभन दे रही थीं। महिलाएं, बच्चों से कह रही थीं कि हिंदू देवी देवताओं को मानने वालों को कष्ट भोगना पड़ता है।
बच्चों के परिजनों के अनुसार तीनों महिलाएं सुबह स्कूल के गेट के पास पहुंचीं और बच्चों से पूछा कि कौन-कौन चर्च जाता है। जो नहीं जाते, उन्हें चर्च जाना चाहिए। साथ ही बच्चों को डराने की कोशिश करते हुए तीनो महिलाओं ने कहा कि जो चर्च नहीं जाते, उन्हें भारी कष्ट उठाना पड़ता है। इसीलिए उन्हें चर्च जाना चाहिए और साथ में अपने परिजनों को चर्च जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने थाने पहुंचकर महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।