जिला पंचायत सभापति मोनिका देवांगन ग्राम करेठा पहुंची

धमतरी (प्रखर) क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए जिला पंचायत सभापति श्रीमती मोनिका देवांगन ग्राम करेठा पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वहां के विभिन्न विकास कार्यों के विषय में चर्चा की ,साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र के स्थिति का जायजा लिया मां शीतला मंदिर सौंदर्यीकरण ,करेठा से रुद्री पहुंच मार्ग ,सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण ,सीसी रोड ,नाली निर्माण , के आवश्यकता के विषय में ग्राम वासियों के द्वारा अवगत कराई गई विद्यालय में प्रधान अध्यापक एवं शिक्षक गण से मुलाकात कर वहां की वस्तु स्थिति की जानकारी आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचकर बच्चों के साथ कुछ पल बिताए उनके भोजन के मेनू एवं बच्चों की उपस्थिति के विषय में जानकारी ली विभिन्न समस्याओं को दूर करने एवं विकास कार्यों के लिए भरसक प्रयास करने जिला पंचायत सभापति के द्वारा आश्वस्त किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ग्राम सरपंच लोकेश्वरी ध्रुव मंडल मंत्री दयाराम सिन्हा एवं प्रमुख कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे