ईडी ने शराब कारोबारी से जुड़े दिल्ली और रायपुर के ठिकानों पर मारा छापा

ईडी ने शराब कारोबारी से जुड़े दिल्ली और रायपुर के ठिकानों पर मारा छापा
रायपुर। प्रदेश 3,200 करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। ईडी ने दुर्ग के एक होटल और शराब कारोबारी विजय अग्रवाल से जुड़े दिल्ली स्थित ठिकानों और रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक बड़े होटल पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में कारोबारी के आवास और रायपुर में उसके होटल में छानबीन की गई, जो उसके परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब 14 जुलाई को दुर्ग के दीपक नगर में कारोबारी विजय अग्रवाल, उसके रिश्तेदारों और संस्थानों में छापे के बाद चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हुई थी। वहां से मिले दस्तावेजों के आधार पर यह नई जांच कार्रवाई हुई।