छत्तीसगढ़

तेज बारिश से राजधानी में जलभराव, अव्यवस्था से नाराज प्रोफ़ेसर कॉलोनी के लोगों ने हाईवे पर किया चक्काजाम

तेज बारिश से राजधानी में जलभराव, अव्यवस्था से नाराज प्रोफ़ेसर कॉलोनी के लोगों ने हाईवे पर किया चक्काजाम

रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती रात हुई जोरदार बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। सडक़, नाली से लेकर लोगों के घरों में पानी घुस गया। राजधानी के प्रोफ़ेसर कॉलोनी, कुशालपुर, बीएसयूपी कॉलोनी, फुंडहर सहित अन्य इलाकों में जलभराव हुआ है। जलभराव से प्रोफ़ेसर कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मुंबई-हावड़ा हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। जलभराव से परेशान लोग परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। चक्काजाम की वजह से दूर तक गाड़ियों की कतार लगी रही। यहां काली माता मंदिर के पास लोग सड़क पर बैठ गए और इस रूट के दोनो तरफ गाड़ियां खड़ी हो गई। कई निचली बस्तियां बारिश के पानी से लबालब हुई है। रातभर हुई बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया। झमाझम बारिश के बाद सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने अवदाब के प्रभाव से प्रदेश भर में बारिश की गतिविधि बढऩे की संभावना है। आज शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

बता दें कि मौसम विभाग ने बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले 48 घंटे तक मौसम सक्रिय रहेगा, हालांकि दो दिन बाद वर्षा की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है। बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश जिलों में व्यापक बारिश दर्ज की गई, वहीं कई स्थानों पर अति भारी वर्षा भी हुई। दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30–40 किमी/घंटे की तेज़ हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दूसरी ओर प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव समेत अन्य जिलों में मध्यम वर्षा की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, एक अवदाब तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट के पास बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में झारखंड और ओडिशा की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका जम्मू से लेकर बंगाल तक फैली है। उत्तर छत्तीसगढ़ में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात सक्रिय है। एक अन्य द्रोणिका अरब सागर से छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है। इसके वजह से प्रदेश भर में बारिश की गतिविधि बढऩे की संभावना है। राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की पूरी संभावना है। तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मकान ढहने से मलबे में दबा परिवार, बच्ची की मौत

बलरामपुर। लगातार बारिश से देर रात रामानुजगंज नगर पालिका क्षेत्र में एक कच्चा मकान अचानक ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि घर में मौजूद अन्य छह लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। जिले में लगातार बारिश से लगभग नदियां उफान पर हैं। कनहर नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, वहीं सिंदूर नदी गेउर नदी भी उफान पर है। लगातार बारिश की वजह से वार्ड क्रमांक 13 में एक कच्चा मकान ढह गया। घटना के समय प्रमोद रवि (35 वर्ष) पिता चंद्रदेव राम अपनी पत्नी सुनीता व चार बच्चे – दीपक, राधा, काजल और खुशबू के साथ अंदर था। देर रात कच्चे मकान के भरभरा कर गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया। मोहल्ले वालों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मासूम खुशबू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button