मोदी की गारंटी पर वादे खरे उतर रहे, किसानों की उन्नति के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री साय
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री ने 9.70 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 20,843 करोड़
वाराणसी/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त 9,70,33,502 किसानों के खाते में ट्रांसफर किया। इसके तहत 20,84,34,000 रुपये देशभर के किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए। इस धनराशि के जारी होने के साथ, इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से राजधानी रायपुर स्थित महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी सभागार में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई, किसानों के हित में सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने आगे कहा मोदी की गारंटी पर वादे खरे उतर रहे हैं।
किसानों के खाते में लगातार राशि का हस्तांतरण हो रहा है। सरकार किसानों को बोनस देने का भी कार्य कर रही है। किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार लगातार सक्रिय है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गौरव की बात है देश के प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ निर्माता रहे। सांसद की भूमिका में काम करने का अवसर भी मिला। पहले किसानों को बैंकों में भरी ब्याज देना पड़ता था। अब किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कम ब्याज पर लोन मिल रहा है। किसानों के खेतों तक पानी और बिजली पहुंचाने के लिए ठोस प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा जमीन स्तर पर भी किसानों के विकास के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।
आपको बता दें कि पीएम-किसान योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसे प्रधानमंत्री द्वारा फरवरी 2019 में भूमि-धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत, किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जाता है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू विशेष अतिथि रहे। अपने सम्बोधन में केंदीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा प्रदेश में 25 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिला है। पीएम मोदी, बीजेपी किसान के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा पहले के सरकार में सिर्फ बाते होती थी, 15 से 20 साल पहले कहा जाता था छत्तीसगढ़ में भुखमरी,गरीबी है, लेकिन अटल बिहारी बाजपेई जी ने प्रदेश का निर्माण किया। आज गांव में जो विकास आया है वो भाजपा की देन है। देश में गरीबी हटाने का काम पीएम मोदी ने किया है, हमने जो कहा है वह किया है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा, पीएम ने आज ऐतिहासिक किसान सम्मान निधि की राशि जारी की है। पीएम का भाषण सुन कर सीना चौड़ा हो गया। उन्होंने कहा 5 सौ 53 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में चली गई है। पहले की सरकार में बटन यहां दबाया जाता था पैसा किसी और के खाते में चला जाता था। किसानों के हित में सरकार अनेकों योजना चला रही है। कृषि मंत्री ने कहा पिछले बार से 2 लाख अधिक किसानों का नाम हमने योजना में जोड़ा, अधिक से अधिक किसानों को सम्मान निधि योजना में जोड़ना है, सभी को इस अवसर पर मैं बधाई देता हूं।