जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा : सीएम साय

जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा : सीएम साय
रायपुर। तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित सहित कई नेताओं से मुलाकात की। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच बड़ा संकेत देते हुए कहा कि इंतजार करिए, जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री के भाजपा आलाकमान से मुलाकात के दौरान इस विषय पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि साय कैबिनेट के गठन के दौरान मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री थे। इनमें शामिल बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद चुने जाने के बाद मंत्री पद के साथ विधायकी से इस्तीफा देने से मंत्रियों के रिक्त पदों की संख्या दो हो गई। इन दो पदों पर नियुक्ति के लिए न जाने कितनी बार चर्चा हुई, लेकिन कहीं न कहीं बात अटक जा रही है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के आलाकमान से भी मुलाकात हुई। छत्तीसगढ़ के विकास के संबंध में गृह मंत्री समेत सभी केंद्रीय नेताओं से सहयोग मिला। मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र मिली सफलताओं को लेकर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ के रूप में विकसित करने की बात कहते हुए कहा कि इससे बस्तर को नई पहचान मिलेगी. बस्तर में नक्सलवाद की समाप्ति का प्रयास जारी है।