छत्तीसगढ़

वीरांगना दुर्गावती चौक से महापौर रामू रोहरा ने तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ


धमतरी (प्रखर) स्वतंत्रता दिवस की पूर्व शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश महामंत्री महापौर रामू रोहरा ने  वीरांगना दुर्गावती चौक से होते हुए महात्मा गांधी वार्ड रामपुर वार्ड सदर दक्षिण वार्ड भ्रमण कर धमतरी के आराध्य मां विंध्यवासिनी मंदिर पर प्रथम दिवस  तिरंगा यात्रा संपन्न किया  यात्रा में भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र पंडित भाजपा वरिष्ठ नेता विजय साहू अविनाश दुबे कैलाश सोनकर गौरव मगर  एमआईसी सदस्य अखिलेश सोनकर पिंटू यादव विभा चंद्राकर ईश्वर सोनकर हेमंत बंजारे कुलेश सोनी गजेंद्र कवर नंदू लोधी,भागवत अज्जू देशलहरे ,चंद्रभागा साहू मुकेश शर्मा विजय ठाकुर  शामिल हुए।
पूरे वार्डो में भारत माता के जयकारों के साथ भ्रमण किया माहौल पूरी तरह देशभक्ति में रंगा नजर आया।
महापौर ने कहा कि “तिरंगा हमारा गर्व है, और यह यात्रा देश के प्रति एकता, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है”।
जहां जहां पर हमारे वीर शहीदों का स्मारक बना है वहां जाकर नमन किया
अखिलेश सोनकर ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए तथा लोगों में राष्ट्रहित भावना को जागृत करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री ने एवं शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर यहां तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है पहले तिरंगा सिर्फ सरकारी ऑफिसों स्कूलों में फहराया जाता था पर हमारे देश के  प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार हम तिरंगा को हमें अपने घरों में अपने मोहल्ले में अपने प्रतिष्ठानों में भी लगते हैं जिससे हम तिरंगा को देखकर उन अमर शहीदों को याद करते हैं और उन अमर शहीदों पर हमारे पुरोधा पर हमें गर्व होता है कि इस तिरंगा के खातिर हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारे पुरोधा लोग जो इस देश को आजाद करने के लिए अपने बलिदान  उन्हें शत-शत नमन करते हैं

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button