धमतरी में भोयना ढाबा के पास रायपुर के तीन युवको की निर्मम हत्या

धमतरी में भोयना ढाबा के पास रायपुर के तीन युवको की निर्मम हत्या
धमतरी। धमतरी जिला मुख्यालय से 7किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम भोयना के अन्नपुरना ढाबा के पास खाना खाने पहुंचे रायपुर के तीन युवको की हत्या ग्राम मथुराडीह के पांच युवको किया। साथ मे रहे तीन युवक जान बचाकर भागने सफल हो गये।ज्ञात हो कि घटना के पहले आरोपियो ने मुसाफिर ढाबा मे लुटपाट किया।
घटनास्थल से मिली खबर के मुताबिक रायपुर के पाच युवक सवार होकर अपने दोस्त के घर सोरम आये थे।सभी ने प्लानिंग किया कि भोयना के ढाबे खाना खाकर वापस रायपुर लौट जायेंगे।सोरम युवक उनके साथ कार मे न बैठकर मोटरसाइकिल मे गये ताकि वापस अकेले सोरम आयेंगे। सभीसाथी 10बजे रात मे कार से ढाबा उतरे थे कि नातेमे धुत मथुराडीह के पांच युवको के मारपीट हुई।एक युवक के हाथ मे तलवार नुमा लोहे का हथियार था जिसमे सभी पर बारी बारी से हमला करता गया।तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग भागकर अपनी जान बचाई। आज सुबह घटना की जानकारी पाकर विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहूँच गये है।